Google CEO Sundar Pichai announced a $10 billion investment in India on Monday at the Google for India virtual live-stream event. The event focused on contributing to accelerate India’s digital economy with this investment over the next five to seven years.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Google के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई से बातचीत की. इस बातचीत के ठीक बाद सुंदर पिचाई ने भारत में 75,000 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की. पिचाई ने कहा कि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद करने के लिए 75,000 करोड़ रुपए का फंड देंगे. गूगल अगले 5 से 7 सालों में 75 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी.
#SundarPichai #Google #PMModi #Oneindia Hindi